फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बीती शाम बैठक की। इस दौरान उनके तेवर देखने को मिले। आतिशी ने साफ कर दिया कि काम ही हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं है।

| Updated : Sep 25 2024, 10:23 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को आतिशी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उनके तेवर देखने को मिले। दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ हुई इस बैठक में कामकाजों की समीक्षा की गई। आतिशी ने इस दौरान अगले 4 माह के एजेंडे पर बातचीत की और दिल्लीवालों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कहा गया। 

बैठक में साफ किया गया कि किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इस दौरान पहली प्राथमिकता काम को ही बताया गया। बैठक में मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत, इमराज हुसैन मौजूद थे। मुख्य सचिव धर्मेंद्र और तमाम अन्य अधिकारी भी वहां पर थे। आतिशी ने अफसरों को चेताते हुए कहा कि अधिकारियों और दिल्ली सरकार की पूरी जवाबदेही सिर्फ जनता के लोगों के प्रति है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का घर दिल्लीवासियों के टैक्स से ही चलता है। लिहाजा हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएं। पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचे। 

Related Video