)
ओडिशा: छात्रा की मौत के बाद बालासोर बंद, BJP के खिलाफ विपक्षी दलों ने खोल दिया मोर्चा
फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के छात्रा की मृत्यु के विरोध में बीजू जनता दल ने बालासोर बंद का आह्वान किया है। मौत पर NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "...ABVP देश की जनता को गुमराह करने और गुनहगारों को बचाने का काम कर रही है...मृतक छात्रा ने बार-बार कॉलेज प्रशासन और सरकार को गुहार लगाई, शिक्षा मंत्री को शिकायत करते हुए पत्र लिखा था लेकिन शिक्षा मंत्री ने इसे दरकिनार किया... ओडिशा के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए और शिक्षा मंत्री को तुरंत अपने दफ्तर से निकाल देना चाहिए जिसने एक छात्र की शिकायत को दरकिनार किया।"