'हमारा ग्राफ सबसे ऊपर था फिर ये क्यूं हुआ...', Saurabh Bharadwaj ने दबे मन से उठाया बड़ा सवाल
सौरभ भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना रुझानों में ग्रेटर कैलाश सीट से भारतीय जनता पार्टी की शिखा रॉय से से हार गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा 'डरिएगा मत-घबराना मत...हम फिर आगे आएंगे'।