)
Operation Sindoor पर चर्चा: लोकसभा में विपक्षी सांसदों पर क्यों लाल हुए Om Birla ?
लोकसभा में 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। इस दौरान विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और हंगामे को देखकर ओम बिरला नाराज हो गए। अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) से अनुरोध किया कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों से पोस्टर न दिखाने को कहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन सदन की गरिमा को ठेस पहुँचा रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को प्रश्नकाल में बोलने नहीं दिया जा रहा है और देश की जनता सब देख रही है, और सदन की कार्यवाही जानबूझकर बाधित की जा रही है।