PM मोदी ने आप को दिखा दिया CAG का खौफ, कहा- सब लौटाना होगा
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। लगातार तीन बार सत्ता संभालने वाली आप इस बार चुनाव में बहुमत से काफी पीछे रह गई। बीजेपी ने 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है। केंद्र में सरकार बनाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पहली बार दिल्ली पर फतह किया है। शनिवार को चुनाव नतीजे आने के बाद पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।