'दलित विरोधी भाजपा...' आंबेडकर की फोटो पर बवाल पर बोले मनोज तिवारी, केजरीवाल को सुनाया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलित और सिख विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके कक्ष में मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि वर्तमान पदाधिकारियों ने बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हर कार्यालय से हटा दी हैं। इन तमाम आरोपों पर मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया भी सामने आई।