LG ने बताए BJP सरकार के 10 टॉप काम, 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजी Delhi विधानसभा
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) अभिभाषण दे रहे थे. इस बीच बीजेपी (BJP) विधायकों ने 'मोदी-मोदी' का नारा लगाया, जिससे पूरी विधानसभा गूंज उठी.