दिल्ली का यह विश्वास हम सबके ऊपर कर्ज है, डबल विकास करके चुकाएंगे: MODI

Share this Video

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली में लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने 21वीं सदी में विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए यह जीत दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों का सिर झुकाकर नमन करता हूं।

Related Video