Delhi Crime News: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में 25 वर्षीय साक्षी की घर में ही चाकू मारकर हत्या, क्या यह कोई परिचित अपराधी कर गया? सीसीटीवी ने आरोपी की पहचान की, घटना के पीछे क्या है छिपा राज? पुलिस जांच में जुटी, सच सामने कब आएगा?

Delhi Girl Murder: दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के कोटला मुबारकपुर इलाके में मंगलवार रात 25 वर्षीय युवती साक्षी की हत्या ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया। घटना उसके घर में हुई, जहां पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी परिचित ने अंजाम दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, साक्षी का अपने किसी परिचित से झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े में चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया।

घटना कैसे हुई और पुलिस ने क्या पाया? 

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, रात करीब 9:19 बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रताप गली में एक युवती के साथ मारपीट हुई है। मकान मालिक की ओर से कॉल आया कि किराएदार युवती का किसी से झगड़ा हो गया और घर में अजीब सी आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस और कॉलर ने फ्लैट की जांच की तो सीढ़ियों और ऊपर के फ्लोर पर खून के निशान मिले। फर्श पर साक्षी का शव पड़ा था और फ्लैट में बाहर से कुंडी लगी थी।

क्या मिला घटनास्थल पर? 

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल और गिलास भी बरामद हुए। साक्षी के शरीर पर चार-पांच जगहों पर चाकू के निशान थे-सिर, गला, हाथ और चेहरे पर चोटें साफ दिख रही थीं। इससे साफ हो रहा था कि हमला अचानक और बेरहमी से किया गया।

सीसीटीवी ने क्या बताया? 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए। फुटेज में आरोपी को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। जांच में पता चला कि आरोपी पिछले चार दिनों से साक्षी के घर में रुका हुआ था। स्थानीय पुलिस और डिस्ट्रिक्ट की यूनिट मिलकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हैं।

क्या ये मामला सिर्फ झगड़े का नतीजा है?

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, यह हत्या किसी व्यक्तिगत झगड़े का नतीजा लग रही है। सवाल ये उठता है कि क्या साक्षी ने अपने परिचित को रोकने की कोशिश की थी, या मामला कुछ और ही है। पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है ताकि असली सच सामने आए।

कौन करेगा साक्षी के लिए न्याय? 

पूरे इलाके में दहशत है और लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल ये है कि क्या दिल्ली पुलिस जल्दी से आरोपी को पकड़ पायेगी और साक्षी को न्याय मिलेगा?