सदन का पहला दिन और आतिशी ने उड़ा दी नियमों की धज्जियां, स्पीकर ने लगा दी AAP की क्लास
Delhi में नई सरकार के सत्ता आने के बाद सदन में पहले दिन आतिशी ने नियमों धज्जियां उड़ा दी। इसके बाद स्पीकर ने जमकर उनकी क्लास लगाई। दिल्ली विधानसभा में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो भी जमकर चर्चाओं में बना हुआ है।