)
PM Modi Bihar Visit: मंच से ऐसा क्या कह गए CM नीतीश जो PM Modi ने जोड़ लिए हाथ?
बिहार में पीएम मोदी ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। जनसभा में काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी भी देखने को मिली।
PM Modi ने बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जमकर प्रधानमंत्री की तारीफ की। इस बीच एक ऐसा पल भी आया जब पीएम मोदी विनम्रता से सीएम नीतीश कुमार की ओर हाथ जोड़ा और धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि मोतिहारी की जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने सीएम नीतीश के बीच वही पुरानी केमिस्ट्री नजर आई। यहां मंच पर दोनों नेताओं को एक दूसरे से हंसते मुस्कुराते और बातचीत करते हुए भी देखा गया। इस दौरान तमाम उन फैसलों का जिक्र भी सीएम ने मंच से भाषण के दौरान किया जिससे जनता को फायदा हुआ है।