)
PM Modi सिर्फ भाषण देते हैं…: Gopal Khemka की हत्या पर Tejashwi Yadav का BJP और CM Nitish पर निशाना
व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की निंदा की। घटना को 'भयानक' बताते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक भयानक घटना है। व्यवसायी बिहार छोड़कर जाना चाहते हैं। यह घटना पटना के बीचोबीच हुई है... फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं। छह साल पहले उनके (गोपाल खेमका के) बेटे की हत्या हुई थी, और हत्यारों में से कोई भी पकड़ा नहीं गया... जब तक रिश्वत के जरिए ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है... सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं।'