Modi in Bhagalpur: 'मैं सालभर में 300 दिन जरूर मखाना खाता हूं' देखें PM ने और क्या कहा..
देशभर के 98131928 किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का तोहफा मिल गया है। पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को जारी किया। डीबीटी मोड के जरिए किसानों को संबोधित करने के बाद लाभार्थियों के खातों में यह रकम ट्रांसफर की गई। पीएम मोदी ने कहा-'कोई बिचौलिया नहीं-कोई कटकी कंपनी नहीं, पैसा डायरेक्ट खाते में...'