98131928 किसानों को मिली PM किसान की 19वीं किस्त, Modi ने डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर की रकम
देशभर के 98131928 किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का तोहफा मिल गया है। पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को जारी किया। डीबीटी मोड के जरिए किसानों को संबोधित करने के बाद लाभार्थियों के खातों में यह रकम ट्रांसफर की गई।