)
Patna Bank Manager Case: कुंए में स्कूटी के साथ मिला शव, परिवार ने लगाया साजिश का आरोप
पटना के हसनपुरा में पार्टी से लौट रहे अभिषेक वरुण की लाश खेत के कुएं में मिली। आखिरी कॉल में उसने खुद कहा था—बाइक गिर गई है और वो चारों ओर दीवारों से घिरा है। पुलिस मामले को हादसा बता रही है, लेकिन जांच जारी है।पीड़ित परिवार के लोगों ने साजिश का मामले का आरोप लगाया है।