बीते दिनों नवादा के प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए बयान दिया था कि मेरी औकात ठेला हटाने भर की है। पुल बनाने की क्षमता सरकार के पास है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब उनसे शो कॉज मांगा गया है।