नवादा (बिहार). शादी का दिन सबके लिए जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस दिन के लिए लोग महीनों से तैयारी करते हैं और इस दिन के सपने तो लोगों ने सालों से सजाए होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अपने लक्ष्य से बड़ा कुछ नहीं होता है। उन्हीं में से एक हैं बिहार के रहने वाले और हैंडबाली खिलाड़ी कनक और खुशबू जो अपनी ही शादी के तीन दिन बाद दोनों अपनी टीम के लिए मैच खेलने कि लिए निकल पड़े। बता दें कि इनकी शादी 26 फरवरी को हुई थी और वह अपने रिसेप्शन दिन 1 मार्च को ही हैंडबॉल खेलने घर से निकल गए।