बिहार के गया के विष्णु मसान श्मसान घाट पर बुधवार को ऐसा पहली बार हुआ जब पूरे दिन दाह-संस्कार के लिए एक भी शव नहीं पहुंचा। काफी देर इंतजार करने के बाद स्थानीय डोमराज और विष्णुपद मंदिर के पंडा ने गयासुर राक्षस को शांत करने के लिए एक पुतले को अज्ञात शव मानकर उसका दाह-संस्कार किया।