)
'मई जून में होते हैं ज्यादा मर्डर' बिहार पुलिस के ADG कुंदन कृष्णन ने क्या बता दी थ्योरी?
बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन हो रही घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि इस बीच पुलिस के एक अधिकारी का बयान वायरल हो रहा है जो इन बढ़ती घटनाओं को लेकर ही है।
बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखा गया है। हत्या, गोलीबारी और सुपारी किलिंग जैसी तमाम घटनाएं सामने आई हैं। वहीं इन बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान चर्चाओं में बना हुआ है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो कुछ भी कहा उसकी लोग आलोचना भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मई और जून में मर्डर की घटनाएं ज्यादा होती है। इस मौसम में किसान खाली रहते हैं। जब तक बारिश नहीं होती किसानों के पास ज्यादा समय रहता है और इसी दौरान अपराधों में बढ़ोत्तरी होती है। जैसे ही बारिश होती है तो किसान फिर से किसी में व्यस्त हो जाते हैं।