नई दिल्ली. भारतीय एथलेटिक्स में अविनाश सांबले एक ऐसा नाम है जिसका पूरे देश में कोई मुकाबला नहीं कर सकता। सांबले ने खुद से अपने लक्ष्य तय किए और उन्हें पूरा करता चला गया। महाराष्ट्र के बीड में अविनाश का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। जहां से उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सफलताओं के शिखर को छुआ है। अविनाश ने ओलंपिक का टिकट हासिल करके देश के लोगों की उम्मीदें जगा दी हैं। अविनाश यदि ओलंपिक में पदक भी ले आते हैं तो उनके प्रदर्शन को देखते हुए किसी को आश्चर्य नहीं होगा।