Vaibhav Suryavanshi: मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक जड़ा है। उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें चौके और छक्कों की बरसात हुई। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 433 रन बना दिए।
Vaibhav Suryavanshi 171 runs: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से एक बार फिर मैदान पर गदर मचाकर यह साबित कर दिया है, कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में वैभव ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि पूरा विश्व क्रिकेट हैरान रह गया। इस मैच में सूर्यवंशी ने मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने अपने यूथ वनडे करियर की सबसे महान और बड़ी पारी खेली है। वो यूथ एकदिवसीय क्रिकेट की एक खास क्लब में एंट्री मारी है।
दोहरे शतक से चूक गए वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपने बल्ले का जादू दिखाया। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ लाजवाब शतकीय पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है। टीम इंडिया अंडर 19 की ओर से वो बतौर सलामी बल्लेबाज बनकर क्रीज पर उतरे और 28 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ी। उसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और 56 गेंदों पर शतक लगा दिया। वैभव 100 के बाद भी हार नहीं माने और 84 गेंदों पर डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा छू लिया। वो तेज गति से दोहरे शतक की ओर जा रहे थे, लेकिन 171 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। 29 रन बनाते ही वो डबल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाते।
यूथ वनडे करियर में सबसे बड़ा स्कोर
95 गेंदों पर 171 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे करियर में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी साल उनका बेस्ट स्कोर निकला था। इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव ने 143 रनों की पारी खेली थी। पहली बार ऐसा हुआ है, जब उनके बल्ले 150 या उससे अधिक रन निकले हैं। उनकी इस विस्फोटक पारी को विश्व क्रिकेट में सराहा जा रहा है। क्रिकेट के बड़े-बड़े सूरमा उनकी तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में अब तक कुल कितने शतक जड़े हैं?
एक पारी में वैभव के 10+ छक्के
अभी तक वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे करियर में 10 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए थे, जो इस मैच में कर दिखाया। 171 रनों की पारी के दौरान उन्होंने चौके सिर्फ 9 मारे, लेकिन छक्के 14 लगाए। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज द्वारा यूथ वनडे में 10 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए गए थे। मगर वैभव ने 14 गगनचुंबी छक्के जड़कर विश्व रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्द करवाया है।
अंडर 19 भारतीय टीम का विशाल स्कोर
वैभव सूर्यवंशी की इस यादगार पारी के दम पर टीम इंडिया अंडर 19 ने 433 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 50 ओवर में 6 विकेट खोकर भारतीय टीम इस बड़े टोटल तक पहुंच सकी। वैभव के अलावा आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रनों की पारी खेली। वेदांत त्रिवेदी ने भी 34 गेंदों पर 38 रन बनाए। ए कुंडू ने 17 गेंदों पर 32* रनों का योगदान दिया। के चौहान ने 12 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं, वैभव के ओपनिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे के बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले।
और पढ़ें- Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक
