Hindi

वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में कुल कितने शतक जड़े हैं?

Hindi

वैभव सूर्यवंशी का तांडव

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने यूएई की खिलाफ बल्लेबाजी से मैदान पर तांडव मचाया है।

Image credits: Getty
Hindi

2025 में वैभव के शतक

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि 14 साल के युवा बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यवंशी ने साल 2025 में अब तक कितने शतक बल्ले से लगाए हैं...

Image credits: Getty
Hindi

IPL 2025 में शतक

वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 का सबसे पहला शतक आईपीएल में मारा था। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी।

Image credits: AFP
Hindi

यूथ ODI में शतक

उसके बाद 14 वर्षीय वैभव ने यूथ वनडे में खेलते हुए भी एक लाजवाब शतक लगाया था। आईपीएल के बाद या उनका साल में दूसरा शतक था।

Image credits: Getty
Hindi

यूथ टेस्ट में शतक

यूथ वनडे में एक धमाकेदार शतक लगाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने युद्ध टेस्ट में भी कमाल की पारी खेली और बल्ले से एक और सेंचुरी जड़ी। यह साल की तीसरी सेंचुरी थी।

Image credits: X/@NavaBharatSpeak
Hindi

इंडिया ए के लिए शतक

यूथ वनडे और यूथ टेस्ट में शतक लगाने के बाद भारतीय टीम में बाइबल सूर्यवंशी का आगमन हुआ और इंडिया ए लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

SMAT 2025 में शतक

इंडिया में आने के बाद वेब सूर्यवंशी का बल्ला और ज्यादा करने लगा। घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में T20 में शतक लगाया। यह उनका पांचवां शतक रहा।

Image credits: X/@CrickX_press
Hindi

अंडर-19 एशिया कप में शतक

अब साल के अंत में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला गरज रहा है। अंडर 19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 95 गेंद पर 171 रनों की पारी खेली। 9 चौके और 14 छक्के जड़े।

Image credits: X/@RanjanSinghG

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह

IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन