IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। 350 खिलाड़ियों को इसके लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया है। 100 विदेशी खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं। कुछ स्टार तेज गेंदबाज भी शामिल हैं।

IPL 2026 मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रहा है। 350 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें 100 विदेशी खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
5 विदेशी गेंदबाजों पर नजरें
सभी 10 टीमों को सीजन से पहले अपनी कमियों को पूरा करना है। यहां हम आपको उन 5 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ऊपर फ्रेंचाइजियों की नजरें जरूर होंगी।
मथीसा पथीराना
आईपीएल 2025 तक सीएसके के लिए खेलने वाले डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट मथीसा पथीराना ऑक्शन में उतर रहे हैं। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के आगे फ्रेंचाइजी जरूर भागना चाहेगी। उनका लीग में अब तक काफी प्रभाव रहा है। पिछला सीजन चोट के चलते ज्यादा खेल नहीं पाए, लेकिन उससे पहले धमाल दिखा चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस में उतारा जाएगा।
मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी इस नीलामी में उतरने वाले हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। 33 साल के यह तेज गेंदबाज पूरे विश्व क्रिकेट में अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुका है। तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 352 विकेट इनके नाम दर्ज है। हालांकि, आईपीएल में ज्यादा नहीं खेले हैं। साल 2017 में पंजाब किंग्स और 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेले हैं।
जेकब डफी
लिस्ट में एक और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेकब डफी IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे। 31 साल का यह गेंदबाज हाल ही के समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके आया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। तीनों फॉर्मेट में अब तक 98 विकेट ले चुके हैं। वो 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ लीग ऑक्शन में उतरेंगे। एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज की खोज कर रही टीम इनके ऊपर दांव लगाना चाहेगी।
मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में आ रहे हैं। बीते सीजन 2025 मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे। 24 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। विश्व स्तर पर मुजीब ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। 276 मैचों में 6.78 की इकोनॉमी रेट से 303 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में 20 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। पंजाब किंग्स की ओर से इनका अच्छा प्रदर्शन रहा है।
लुंगी एनगिडी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बीते सीजन खेल रहे थे। उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपए है। 29 साल के इस गेंदबाज का रिकॉर्ड विश्व स्तर पर लाजवाब रहा है। भारत के खिलाफ चल रहे टी20i सीरीज में लगातार विकेट ले रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके आम 244 विकेट हैं। सीएसके के लिए 14 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। इसके अलावा लीग मैचों में खेलने का अनुभव भी है।