सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?

Shubman Gill T20 Stats: शुभमन गिल की T20 फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता बन गई है। 14 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं और SA के खिलाफ दूसरी गेंद पर ‘डक’। वर्ल्ड कप से पहले क्या जायसवाल या संजू सैमसन को मौका मिलेगा? 

Share this Video

Shubman Gill Poor Form In T20: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस यानी कि शुभमन गिल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में तो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सिर दर्द बन गए हैं। 14 पारियों में उनके बैट से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। इसके बावजूद उन्हें इस फॉर्मेट में बैक टू बैक ओपनिंग करने का मौका दिया जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल में भी वो ओपनिंग करने के लिए आए और बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि इस फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें क्यों मौके दिए जा रहे हैं, जबकि टीम के पास संजू और जायसवाल जैसे विकल्प मौजूद है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए गिल 
11 दिसंबर को चंडीगढ़ के पीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे T20 मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए, लेकिन लुंगी एनगिडी की दूसरी ही गेंद पर वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया, केवल तिलक वर्मा ने 62 रनों की लड़ाकू पारी खेली, जिसके चलते भारत 162 रन बना पाई। लेकिन साउथ अफ्रीका के 213 रनों के आगे भारतीय टीम फेल हुई और 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

Related Video