- Home
- Sports
- Cricket
- CSK vs KKR Photos: धोनी के रहते हुए बुरी तरह हार गई चेन्नई, कोलकाता ने 8 विकेट से चटाई धूल, मिली सीजन की लगातार पांचवीं हार
CSK vs KKR Photos: धोनी के रहते हुए बुरी तरह हार गई चेन्नई, कोलकाता ने 8 विकेट से चटाई धूल, मिली सीजन की लगातार पांचवीं हार
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हराया है। 104 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 2 विकेट खोकर 59 गेंदे रहते ही मैच जीत लिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
KKR के कप्तान ने जीता टॉस
IPL 2025 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता के राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, धोनी ने बताया कि उन्हें बल्लेबाजी ही करने का मन था।
CSK के ओपनरों द्वारा खराब शुरुआत
CSK के ओपनर रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे ने बेहद खराब शुरुआत दिलाई और पहले 19 गेंदों पर 16 रनों की साझेदारी करके डेवोन वापस लौट गए। वहीं, रचिन भी उनके साथ अगले यानी 5वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए।
मिडिल ऑर्डर हुआ ध्वस्त
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन सबसे बड़ी कमजोरी रही मिडिल ऑर्डर ने एक बार फिर से निराश किया। कोई भी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी पर खेलने का प्रयास नहीं किया और एक के बाद एक सब आउट होकर पवेलियन की ओर निकल पड़े।
कप्तान एमएस धोनी भी नहीं चले
चेन्नई के फैंस को थाला धोनी से कुछ अच्छे शॉट्स की उम्मीद थी और जैसे ही वो मैदान पर आए, वैसे ही शोर शुरू हो गया। लेकिन, उनके किस्मत में कुछ और ही लिखा था। जिसके चलते माही केवल 1 रन बनाए बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर LBW हो गए।
7 बल्लेबाज नहीं छू पाए 10 का आंकड़ा
CSK के 7 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। जिसमें रचिन रविंद्र 4, आर अश्विन 1, रविंद्र जडेजा 0, दीपक हुडा 0, एमएस धोनी 1, नूर अहमद 1 और अंशुल कंबोज 3 नाबाद रहे। जिसके चलते पूरी टीम 20 ओवर में 103 रन बना सकी।
104 का पीछा करते हुए केकेआर की तबाही
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता की विस्फोटक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए उन्होंने 26 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उनके बाद डी कॉक 23 बनाकर आउट हो गए।
सुनील नरेन ने बजा दिया CSK के गढ़ में डंका
लेकिन, सुनील नरेन ने CSK के गेंदबाजों का जमकर डंका बजाया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 44 रन बनाए और मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया।
रहाणे-रिंकू ने चेज कर लिया आसान
नरेन के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह ने कोलकाता की पारी को संभाला और आसानी से 10.1 ओवर में आसानी से 104 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।