सार
Virat Kohli Puma: IPL 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। उनकी ब्रांड वैल्यू काफी अधिक है। ऐसे में वह अब क्रिकेट से हटकर कुछ नया करने की सोच रहे हैं।
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच किंग विराट कोहली काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। IPL 2025 में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और लगातार रन बना रहे हैं। एक तरफ जहां विराट क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे बिखेर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वो बाहरी दुनिया में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी और मुख्य वजह पॉपुलर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स उत्पाद कंपनी प्यूमा है। विराट ने इस बड़ी कंपनी के 300 करोड़ के डील को नकार दिया है। किंग विराट ने साल 2017 में प्यूमा के साथ 110 करोड़ रुपए में 8 साल के लिए सौदा किया था। दोनों के सौदे के 8 साल पूरे हो चुके हैं और अब प्यूमा ने उन्हें 300 करोड़ का ऑफर किया। लेकिन, कोहली ने इस बड़ी रकम को ठुकरा दिया है।
प्यूमा ने विराट कोहली को लेकर दे दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के साथ बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर प्यूमा कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसमें बोला, कि "विराट को प्यूमा की तरफ से फ्यूचर की ढेर सारी शुभकामनाएं। 7 साल उनके साथ काफी अच्छा रहा। इस दौरान कोहली के साथ मिलकर हमने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। हमने कई नई और लाजवाब प्रोडक्ट को मार्केट में लाया। हम प्यूमा ब्रांड आगे भी युवा खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव करते रहेंगे। हम आने वाले समय में भी अपना निवेश करेंगे। भारत के अंदर खेल के क्षेत्र में इको सिस्टम को रेडी करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।"
विराट ने अचानक क्यों ठुकरा दिया प्यूमा का ऑफर?
एक मीडिया न्यूजपेपर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल विराट कोहली के सारे कार्यभार कंसल्टेंसी फर्म स्पॉटिंग बियोंड देखती है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है, कि किंग कोहली अब नई पार्टनरशिप एजिलिटास कंपनी के साथ करने वाले हैं। बतौर को फाउंडर विराट इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। इस कंपनी को प्यूमा इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने स्टालिबश्ड किया था। साल 2023 में उन्होंने इस बड़ी कंपनी को तैयार किया। इनका मुख्य उद्देश्य विराट के एथलीट्स कंपनी वन 8 को वर्ल्ड स्तरीय बनाना है।
विराट कोहली की नजरें बिजनेस में दुनिया जीतने पर
किंग कोहली अब क्रिकेट का साथ-साथ अपने निवेश को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। उनका माइंडसेट अब व्यवसाय के क्षेत्र में पूरी तरह बना हुआ है। जिस तरह से विराट का ब्रांड वैल्यू इस समय बना हुआ है, उसे देखते हुए लग रहा है कि उन्होंने बड़ी उम्मीद लगाई है। विराट का खुद की कंपनी वन 8 अपना पांव विश्वभर में पसार रही है। कोहली की फिटनेस को देखते हुए ऐसा लगता है, कि वे अभी कुछ समय और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।