सार
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज IPL 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। पहली बार राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। वहीं, आरसीबी की नजरें वापसी पर होंगी।
IPL 2025, RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज यानि सुपर संडे को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में होगा। इसी बीच हम आपको पहले मैच RR और RCB के बारे में बताएंगे। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ हारी थी, तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु को दिल्ली ने हराया था। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीतकर वापसी करने पर होंगी। आईए पिच रिपोर्ट , हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।
सवाई मानसिंह जयपुर में आज जैसा रहने वाला है पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर की पिच की ओर रुख करें, तो इस मैदान पर बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर 217 रन रहा है, जो राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए थे। हालांकि, इस लक्ष्य को SRH के बल्लेबाजों ने हासिल कर लिया था। वहीं, यहां का सबसे लोएस्ट टोटल RCB के नाम दर्ज है। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई पूरी बेंगलुरु की पारी 10.3 ओवर में 59 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। जयपुर में पहली पारी का औसत स्कोर 161 और दूसरी इनिंग का 148 रहता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 35 प्रतिशत मैच जीते हैं, जबकि चेज करती हुई टीमों को 65 प्रतिशत जीत मिली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि यहां चेज करना आसान हो जाता है।
RR और RCB के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों पर नजर डालें, तो RR ने 4 और RCB ने 6 अपने नाम किए हैं। आरसीबी का पलडा इस समय भारी लग रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 22 मई 202 को यानी आईपीएल 2024 में हुआ था। उस मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करती हुई बेंगलुरु की पारी 172 पर रुकी थी, जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था। पिछले सीजन दोनों के बीच जब 2 बार टक्कर हुई थी, तब दोनों मुकाबले आरआर ने जीते थे। हालांकि, इस सीजन रजत पाटीदार की बेंगलुरु टीम काफी अलग क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में राजस्थान को वो कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, सिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महिष तीक्षना, फजलहक फारूकी/वाणिंदु, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: कुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, सिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महिष तीक्षना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: कुणाल सिंह राठौर, फजलहक फारूकी/वाणिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी)
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: स्वस्तिक चिकारा, जैकब बेथल, स्वप्निल, देवदत्त पड्डिकल, मनोज एस भांगड़े।
RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी)
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पड्डिकल।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: स्वस्तिक चिकारा, जैकब बेथल, स्वप्निल, मनोज एस भांगड़े।