सार

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराया है। 181 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 4 विकेट खोकर 3 गेंदे रहते ही मैच जीत लिया।

 

IPL 2025 LSG vs GT Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। गुजरात को इस सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 180 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 181 रनों का पीछा एलएसजी ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ ने इस सीजन चौथी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

शुभमन गिल, साईं सुदर्शन की शतकीय साझेदारी ने बनाए 180 रन

लखनऊ और गुजरात के बीच एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना पाई। बल्लेबाजी में साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के अलावा किसी भी बल्लेबाज द्वारा का कुछ खास पारी देखने को नहीं मिली। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शुभमन ने 38 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रनों का योगदान दिया, जबकि बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, लखनऊ की गेंदबाजी ने कहर बरपाया। टीम की ओर से शार्दूल ठाकुर और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली।

एडन मारक्रम और पूरन ने लखनऊ के लिए चेज कर दिया आसान

सेकंड बैटिंग में 181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा एडन मारक्रम ने 31 में 58 बनाए। ऋषभ पंत के बल्ले से 18 गेंदों पर 21 रन निकले। आयुष बडोनी 20 में 28 नाबाद और डेविड मिलर ने 11 गेंदों पर 7 रन बनाए। शुरुआत में ही LSG के बल्लेबाज GT के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए और पहले 6 ओवर में ही सबकुछ खत्म कर दिया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।