सार
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराया है। अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक के दम पर हैदराबाद ने 246 रन का विशाल स्कोर चेज कर दिया।
SRH vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब को इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर बनाए थे। जिसके जवाब में 246 रनों का पीछा एसआरएच ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के साथ पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने इस सीजन दूसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
प्रियांश, श्रेयस और स्टोयनिस ने पंजाब के लिए बनाया विशाल स्कोर
हैदराबाद और पंजाब के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बल्लेबाजी में ओपनर प्रभसीमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने तेज शुरुआत दिलाई। सिमरन 42 और प्रियांश 36 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अय्यर ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। वहीं, मार्कस स्टोयनिस ने अंत में 11 गेंदें खेलकर 34 रन मारे, जिसमें 1 चौके और 4 छक्के शामिल थे। नेहाल वढेरा ने भी 27 रनों का योगदान दिया। वहीं, हैदराबाद की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए, जबकि ईशान मलिंगा के खाते में 2 विकेट गए।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर कर दिया विशाल स्कोर चेज
सेकंड बैटिंग में 246 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने बल्ले से तांडव मचाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। जिसके बाद टीम का लक्ष्य काफी आसान हो गया। हेड ने 37 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए उसके बाद वो आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच का रुख पूरी तरह मूड चुका था। फिर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से प्रहार किया और 40 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। लास्ट में हेनरिक क्लासेन ने भी बल्ला चलाया और 14 में 21 नाबाद बनाकर मैच को खत्म कर दिया। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और यूजी चहल ने 1-1 विकेट चटकाए। उसके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। जिसके चलते IPL का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज हो गया।