सार
Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक कमाल की फॉर्म दिखाई है।
IPL 2025 RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सीजन अब तक बेहद ही खास रहा है। एक तरफ जहां अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर विराजमान है, तो वहीं दूसरी ओर रजत पाटीदार की बेंगलुरु तीसरे स्थान पर मौजूद है। DC ने 3 मैचों में 3 अपने नाम कर रखी है, जबकि RCB 4 में 1 जीत चुकी है। ऐसे में नंबर 2 और 3 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी बीच आईए हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देते हैं।
आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच के मिजाज पर एक नजर डालें, तो यहां पर चेज करने वाली टीमों को ज्यादा मदद मिलती है। दूसरी बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 53 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 41 प्रतिशत पहले खेलने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 और दूसरी इनिंग का 159 रन है। इस ऐतिहासिक ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे। वह मुकाबला भी RCB के खिलाफ ही था। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाज को 70 और स्पिन को 43 विकेट मिले हैं। आज के मुकाबले में भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।
RCB और DC के बीच खेले गए हेड टू हेड मैचों का रिकॉर्ड
बेंगलुरु और दिल्ली के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़े की बात करें, तो दोनों टीमें 5-5 पर खड़ी हैं। 5 दिल्ली ने अपने नाम किए हैं, जबकि 5 में बेंगलुरु को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 12 मई 2024 को हुई थी, जिसमें RCB ने DC को 47 रनों से हरा दिया था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 140 पर ऑल आउट हो गई थी। उस मुकाबले में रजत पाटीदार का बल्ला चला था और उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन भी रजत बतौर कप्तान अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):
विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसिक डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):
विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: देवदत्त पड्डिकल, रसिक डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, विपराज निगम।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फेरिया, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, विपराज निगम, मोहित शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फेरिया, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी।