सार
Gujarat Titans Vs Rajasthan Royals Highlights: गुजरात टाइटन्स (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से हराया है। राजस्थान की पूरी टीम 159 रन पर आल आउट हुई।
GT Vs RR Highlights: आईपीएल 2025 का एक और रोमांचक मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ। गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से हरा दिया। साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी और प्रसिद्ध कृष्णा व राशिद की गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम टारगेट तक पहुंचने में नाकामयाब रही। इस मैच में अर्धशतक लगाते ही सुदर्शन ने एक रिकॉर्ड भी बनाया। वह लगातार पांच अर्धशतक एक ही स्टेडियम में लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसाना पर 217 रन बनाए। साईं सुदर्शन ने आतिशी 82 रनों की पारी खेली। जोस बटलर और शाहरूख खान ने 36-36 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया 24 रन बनाकर नाबाद रहे तो राशिद खान ने 12 रन बनाएं। शुभमन गिल महज 2 रन तो रदरफोर्ड ने 7 रन बनाया। तुषार देशपांडे और महीश थीक्षाना को 2-2 विकेट मिले तो जोफ्रा आर्चर व संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।
टारगेट के पहले आल आउट हुई राजस्थान टीम
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान टीम की सलामी जोड़ी जल्द ही टूट गई। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 6 रन पर आउट हो गए। हालांकि, संजू सैमसन एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 2 सिक्सर और चार चौकों की सहायता से 41 रन बनाया। नीतीश राणा भी एक रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग थोड़ी देर ठहरे लेकिन 14 गेंद खेल 26 रन बनाकर कुलवंत खेजरोलीया की गेंद पर जोस बटलर के शिकार बने। ध्रुव जुरेल 5 रन जोड़े।
शिमरन हेटमायर मध्यमक्रम में उतरे और आतिशी 52 रनों की पारी खेली। लेकिन दूसरी छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे। शुभम दुबे 1 रन तो जोफ्रा आर्चर 4 रन, महीश थीक्षाना 5 रन, तुषार देशपांडे 3 रन बनाकर आउट हो गए। संदीप शर्मा ने 6 रन बनाया। पूरी टीम 19.2 ओवर्स में 159 रन पर आउट हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा को तीन विकेट मिले तो राशिद खान व साईं किशोर को 2-2 विकेट हासिल हुए। मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलीया को एक-एक विकेट मिले।