सार
India vs New zealand Final: : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में विराट कोहली को इतिहास रचने के मौका है। वह 45 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।
Virat Kohli near Chris Gayle's record: कल यानी 9 मार्च, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। उनके पास एक बड़ा इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। विराट क्रिस गेल के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज गेल हैं। लेकिन, कोहली इस रिच मुकाम तक पहुंचने से अब एक कदम दूर हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने कुल 17 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 746 रन बनाए हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है। केवल एकमात्र सेंचुरी उन्होंने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी है। अब यदि वह इस फाइनल में कीवी के सामने 45 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो पूर्व वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ICC की इस टूर्नामेंट में विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। गेल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा शतक भी लगाया है। इस मामले में कोई उनसे आगे नहीं है। लेकिन, रनों के नजरिए से विराट कोहली उनसे आगे निकल सकते हैं। कोहली के पास भी केवल 1 चांस ही है, क्योंकि अब अगले आयोजन तक उनका खेलना मुश्किल है।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर विराजमान हैं। कोहली ने 4 मैचों में कुल 217 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। पहले स्थान पर इंग्लैंड के बेन डकेट 226, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र 226 और तीसरे पर जो रूट 225 रन है। डकेट और रूट अब नहीं हैं। लेकिन, रचिन के साथ विराट की टक्कर है।