सार

India and New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में यदि बारिश बाधा बनती है, तो कौन जीतेगा खिताब?

 

ICC rules after cancelled The Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च, रविवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच की गवाह बनने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पूरी तरह से सजकर तैयार है। टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबले नहीं हारी है। सेमीफाइनल में रोहित बिग्रेड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी कमाल के फॉर्म में दिखी हैं। केवल 1 मुकाबला भारत ने कीवियों को हराया है। सेमी में कीवी ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाया था। यह दूसरा मौका है, जब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की टक्कर फाइनल में होने वाली है। आपके मन में सवाल होगा, कि इस मैच में बारिश बाधा बनती है, तो कौन खिताब ले जाएगा?

9 मार्च को बारिश होने पर फाइनल मुकाबले का क्या होगा?

दुबई में खेला जाने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन, मौसम का मिजाज कभी भी बदल सकता है, क्योंकि हम प्रकृतिक को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। यदि इस मैच में बारिश आ जाती है, तो इसके लिए रिजर्व डे (10 मार्च) रखा गया है। ऐसे में 9 मार्च को इसका परिणाम नहीं निकलता है, तो उसके अगले दिन यह खिताबी मुकाबला होगा। अब यदि दोनों दिन मैच नहीं हो पाया, तो यह रद्द हो जाएगा। आप यह सोच रहे होंगे, कि क्या सेमीफाइनल वाला रूल्स इसमें लागू किया जा सकता है, जिसमें रद्द होने के बाद टॉप वाले टीम फाइनल में जाती है? इसपर आपको बता दें, कि ऐसा नहीं है। फाइनल में बनाए गए ICC नियम के बारे में आईए हम आपको बताते हैं।

ICC Champions Trophy: फाइनल ले गया भारत, ताकता रह गया पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर लगी Memes की भरमार

फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने क्या बना रखे हैं रूल्स?

भारत-न्यूजीलैंड के लिए फाइनल मैच संभव नहीं हो पाया, तो उस स्थिति में चैम्पियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी दोनों कप्तानों में शेयर की जाएगी। मैच नहीं होने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा ज्वाइंटर नियम लागू की जाती है। हालांकि, इस रूल से पहले DLS सिस्टम लागू होती है। लेकिन, यह तब संभव हो पाएगा, जब दोनों टीमें 25-25 ओवर खेल चुकी होंगी। इस टूर्नामेंट में पहले भी फाइनल मैच रद्द हो चुका है। आईए उसपर भी एक नजर डालते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का एक फाइनल चढ़ चुका है बारिश का भेंट

साल 20002 चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था, और दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर कर दी गई थी। उस मैच में भी रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन लगातार दो दिन बारिश हुई थी। उस बार भी भारत फाइनल में पहुंचा था और उनका सामना श्रीलंका के साथ था। भारत चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। पहले साल 2000 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2002 में बारिश बाधा बन गई थी। फिर, साल 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद 2017 में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था। लेकिन, अब भारत के पास दूसरी बार खिताब जीतने का मौका है।

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भारत की टक्कर, एक क्लिक में जानें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स