वट सावित्री व्रत पर बन रहा महासंयोग, 5 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा । Vat Savitri Puja 2025
ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 26 मई, सोमवार की दोपहर 12:12 से शुरू होकर 27 मई, मंगलवार की सुबह 08:32 मिनट तक रहेगी। वट सावित्री व्रत की पूजा दोपहर में की जाती है, इसलिए ये व्रत व्रत 26 मई, सोमवार को किया जाएगा। वट सावित्री व्रत के दिन वृषभ समेत 5 राशियों के जातकों के लिए बेहद अच्छा समय रहेगा।