उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिगों के क्रम में पहला है सोमनाथ। ये मंदिर गुजरात के वेरावल बदंरगाह से कुछ ही दूरी पर प्रभास पाटन में स्थित है। शिवपुराण के अनुसार, इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना स्वयं चंद्रमा ने की थी। चंद्रमा के द्वारा स्थापित किए जाने के कारण इस ज्योतिर्लिंग का नाम सोमनाथ पड़ा।
कैसे पहुंचें?
हवाई मार्ग: सोमनाथ से 63 कि.मी. की दूरी पर दीव एयरपोर्ट (Diu Airport) है। यहां तक हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं। इसके बाद रेल या बस की मदद से सोमनाथ पहुंचा जा सकता है।
रेल मार्ग: सोमनाथ के लिए देश के लगभग सभी बड़े शहरों से ट्रेन मिल जाती हैं।
सड़क मार्ग: सोमनाथ सड़क मार्ग से सभी बड़े शहरों से जुड़ा है। निजी गाड़ियों से भी सड़क मार्ग से सोमनाथ आसानी से पहुंचा जा सकता है।