कब रुकेगा ये ज़हरीली शराब का खेल?Amritsar में 14 की जान गई!
अमृतसर, पंजाब में ज़हरीली शराब ने 14 लोगों की जान ले ली और 6 लोग अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने किंगपिन साहब सिंह और सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल ये है — ऐसे जहर पर लगाम कब लगेगी?