Toll Tax ने डाला जेब पर असर! महंगाई के एक और झटके को लेकर क्या बोली जनता ?
1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ गया है, जिससे जनता में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। सड़कों के खस्ताहाल होने से लेकर टोल गेट पर लगने वाले लाइन को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी।
1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी हो गई है। महंगाई को लेकर एक और झटका आम जनता को लगा है। टोल टैक्स को लेकर हुई इस बढ़ोत्तरी को लेकर आम जनता में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सरकार टोल टैक्स में तो इजाफा करती है लेकिन यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को लेकर कोई भी ध्यान नहीं देती है। सरकार को सड़कों को बेहतर करने और हाईवे पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं इस दौरान तमाम लोगों ने टोल गेट पर लगने वाली लंबी लाइन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसको लेकर भी विकल्प तलाशने चाहिए।