)
PM मोदी के बिहार दौरे पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले–'ठगने की यात्रा'
पटना, बिहार, 18 जून, 2025: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोर्ड, आयोग और निगमों का गठन को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह भूंजा पार्टी वाले लोगों ने अपने रिश्तेदार, जमाई सबको सेट कर दिया है. ये लोग षत्रयंत्र के तहत किसी को राजनीति में नहीं आने देना ताहते है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पढ़ाई-लिखाई, सिंचाई-दवाई की बात करने थोड़ी आ रहे हैं, प्रधानमंत्री फिर से ठगने आ रहे हैं. लंबा-चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं.