'Youtuber Ranveer Allahbadia को उसी की भाषा में समझाएंगे': Shiv Sena नेता का अल्टीमेटम
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर हुई एफ. आई. आर दर्ज़ होने के बाद शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने हमला करते हुए कहा, “अगर अल्लाहबादिया कानूनी भाषा में समझ जाता है तो ठीक नहीं तो वह जिस भाषा में समझता है, उसे वही भाषा में समझाएंगे।”