Indus Waters Treaty को लेकर मौलाना Arshad Madani के Pakistan प्रेम पर भड़के Sajid Rashidi
सिंधु जल संधि को सरकार द्वारा स्थगित किए जाने पर बोलते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि अगर कोई पानी रोकता है, तो उसे रोकने दो... ये नदियाँ हज़ारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहाँ ले जाएँगे? यह आसान नहीं है। तो वहीं उनके इस बयान पर एआईआईए के अध्यक्ष साजिद रशीदी भड़क गए। क्या कुछ कहा, सुनिए...