राहुल गांधी का BJP-BJD पर हमला, 'ओडिशा की संपत्ति लूट रहे अरबपति'| Bhubaneswar Rally

Share this Video

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान बचाओ सम्मेलन (Samvidhan Bachao Samavesh) में ओडिशा की बीजेपी और बीजेडी सरकारों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओडिशा की संपत्ति को पहले बीजेडी और अब बीजेपी अरबपतियों को सौंप रही है। गरीब, दलित, आदिवासी, किसान और मज़दूर हाशिये पर हैं। यह लड़ाई 5-6 अरबपतियों और ओडिशा की जनता के बीच है — और इसे केवल कांग्रेस कार्यकर्ता ही जीत सकते हैं।

Related Video