)
“गलती हो गई मुझसे, फांसी…”, Radhika Yadav की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता Deepak?
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या के दो दिन बाद राधिका के परिवार ने अहम खुलासे किए है. आरोपी पिता दीपक यादव के बड़े भाई विजय ने बताया कि हमें इस बात का दुख है कि दीपक ने अपने हाथ से लगाया हुआ पेड़ अपने हाथ से ही काट दिया. खुद दीपक ये हरकत करने के बाद दुखी है. उसने हम लोगों से कहा कि मुझे फांसी लगवा दो. उसने थाने में भी बोला कि ऐसी रिपोर्ट बनवाओ मुझे फांसी हो जाए. जब सुबह के वक्त दीपक ने राधिका को गोली मारी फिर हमारे घर में अफरा तफरी मच गई. मैं जब घर पहुंचा तो दीपक का छोटा भाई कुलदीप राधिका को अस्पताल ले गया. मैं दीपक से मिला, मैंने पूछा कि क्या हुआ, तो उसने बोला कि भाई गलती हो गयी मुझ से कन्या वध हो गया. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. एक आंख फुट गयी लेकिन दूसरी तो बचाएंगे.