98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan: PM Modi ने कहा- इन दिनों Chhaava (छावा) की धूम मची है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित मराठी भाषा के भव्य कार्यक्रम में सभी मराठियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन किसी भाषा या क्षेत्र तक सीमित नहीं है और सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम के सार के साथ-साथ महाराष्ट्र और राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत भी शामिल है।