Pahalgam Attack: Pakistan ने फिर की ओछी हरकत, देखें Indian Army ने फिर क्या किया
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कई क्षेत्रों में बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। माना जा रहा है पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पाकिस्तानी सेना ने 01-02 मई 2025 की रात को नियंत्रण रेखा के पार जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बार भी भारतीय सेना के जवानों ने संयमित और उचित तरीके से जवाब दिया है। लेकिन आने वाले दिनों में पाकिस्तान को इन हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लगातार पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बाद भारतीय सेना भी एक्शन के मूड में नजर आ रही है।