पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को अमित शाह ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि-5 PHOTOS
Pahalgam Terror Attack Tribute : पहलगाम की शांत वादियों में आतंकी हमले से पूरे देश का दिल दहल उठा है। हर तरफ का माहौल गमगीन है। हमले में जान गंवाने वाले 28 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी और कहा एक-एक मौत का हिसाब लिया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) श्रीनगर में पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बैसरन घाटी पहुंचे और हमले के पीड़ित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी भी ली।
पहले श्रद्धांजलि फिर बैसरन गए शाह
इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में शोक समारोह आयोजित किया गया। मृतकों को पुष्पचक्र और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमित शाह हेलिकॉप्टर से 110 किमी दूर बैसरन घाटी पहुंचे और सुरक्षा अधिकारियों से हर स्थिति पर जानकारी ली।
एक-एक मौत का हिसाब लेंगे- अमित शाह
आतंकियों ने कायराना हरकत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह भावुक भी नजर आएं।
भारत आंतक के आगे नहीं झुकेगा- गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को भारी मन से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकने वाला। इस नृशंस आतंकी हमले के एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।'
पहलगाम में आतंकी हमला, 28 मौत
जम्मू-कश्मीर में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से फेमस पहलगाम टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र है। इस पर्यटन स्थल पर मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकियों ने घूमने आए सैलानियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं।