- Home
- National News
- 10 PHOTOS: 'आंसू पोंछा-सिर पर रखा हाथ' अमित शाह को देख रो पड़ा पहलगाम हमले का पीड़ित परिवार
10 PHOTOS: 'आंसू पोंछा-सिर पर रखा हाथ' अमित शाह को देख रो पड़ा पहलगाम हमले का पीड़ित परिवार
Amit Shah Meets Victims Family : पहलगाम हमले में अपनों को खो चुके परिवार ने जब अमित शाह को सामने देखा, तो सब्र टूट गया। सभी फूट-फूटकर रोने लगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने बच्चों के आंसू पोंछे, सिर पर हाथ रखा। हर कोई इमोशनल दिखा। देखें तस्वीरें…

पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां का पूरा माहौल ही गमगीन था।
अमित शाह ने पीड़ितों को बंधाया ढांढस
मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री शाह मृतकों के परिजन के पास पहुंचे। उन्हें अपने पास पाकर सभी के सब्र का बांध टूट पड़ा और वे फफक पड़े। शान ने उनसे मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
अमित शाह को पास देख रो-रोकर बुरा हाल
अमित शाह को अपने बीच पाकर हर कोई दुखी था। सभी की आंखें नम थीं, माहौल सन्न था, इस पल को देखकर किसी का भी दिल पिघल गया।
इमोशनल नजर आएं केंद्रीय गृहमंत्री
अपनों को खो चुके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने गृहमंत्री के सामने किसी तरह अपनी बातें रखीं। इस दौरान उनका दर्द देख अमित शाह भी इमोशनल हो गए।
बच्चे के सिर पर हाथ फेरा, पुचकारते दिखे अमित शाह
अमित शाह लोगों से बात की और बगल में खड़े एक बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर उसके आंसू पोंछा। उन्होंने लोगों से हिम्मत से काम लेने को भी कहा।
परिजनों का दर्द बांटा, सांत्वना दी
देश के गृहमंत्री ने मृतकों के सभी परिजनों से मुलाकात की। सभी को सांत्वना दी कि आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
भारत आतंक के आगे झुकेगा नहीं- अमित शाह
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद शाह ने आतंकियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- भारत आतंक के आगे कभी झुकेगा नहीं।
हर भारतीय को अपनों को खोने का दर्द- शाह
गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द एक-एक भारतीय को है। इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
बेगुनाहों को मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- गृहमंत्री
अमित शाह ने कहा- 'मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को भरोसा देता हूं कि बेगुनाह मासूमों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
पहलगाम आतंकी हमले में 28 मौत
मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हैं। इनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। अमित शाह हमले के कुछ घंटों के अंदर ही मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे और हाई लेवल मीटिंग की।