सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने दुख जताया और आतंकवाद से सख्ती से निपटने की बात कही। उन्होंने शिक्षा और आर्थिक अवसरों के ज़रिए दीर्घकालिक समाधानों पर ज़ोर दिया।

Jaggi Vasudev on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। आतंकियों ने बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर गोलियां मारीं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हमले में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति देश की मशहूर हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की है। ईशा फाउंडेशन के सद्गु़रू जग्गी वासुदेव ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात रखी।

आतंकी तत्वों से सख्ती से निपटने की जरूरत

सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने सोशल मीडिया हैंडल X पर अपनी बात रखते हुए कहा- आतंकवाद का उद्देश्य युद्ध नहीं बल्कि समाज को भय से पंगु बनाना है। इसका मकसद दहशत फैलाना, समाज को बांटना, देश की आर्थिक वृद्धि को पटरी से उतारना और हर स्तर पर अराजकता पैदा करना है। अगर हम इस देश की संप्रभुता को बनाए रखते हुए उसका पोषण करना चाहते हैं, तो इन आतंकी तत्वों से सख्ती से निपटना होगा। हमें दृढ़ संकल्प के साथ दीर्घकालिक समाधान अपनाना चाहिए। बड़े दीर्घकालिक समाधानों में सभी स्तरों पर शिक्षा, आर्थिक अवसरों, धन और कल्याण का ज्यादा से ज्यादा वितरण। फिलहाल हमें धर्म, जाति, पंथ के सभी संकीर्ण विभाजनों से अलग हटकर एक राष्ट्र के तौर पर एक साथ खड़े होना होगा। साथ ही सभी स्तरों पर अपने सुरक्षा बलों को उनके कर्तव्यों का पालन करने में मदद करनी होगी। सभी शोक संतप्त और घायलों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। बता दें कि मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के टूरिस्ट हैं। आतंकी हमले में नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 लोकल लोग भी मारे गए हैं।

 

 

पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। ये पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है। सैफुल्लाह ने महीनेभर पहले हमले की चेतावनी दी थी। 2019 का सैफुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने कहा था- कश्मीर मसले को ठंडा नहीं होने देना है।

पाकिस्तान के मंत्री ने कहा- हमले में हमारा हाथ नहीं

वहीं, पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।