मुंबई. आपने न जाने कितनी ऐसी खबरें सुनी होंगी जब पैदा हुए किसी बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। डस्टबिन में पाए जाने वाले नवजात सिर्फ भारत में संभंव है। कई बार ऐसा भी होता है कि इन बच्चों को कोई पाल लेता तो बहुत बार ये वहीं गंदगी में दम तोड़ देते हैं। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नामक एक पेज से ऐसी ही एक कहानी हमारे सामने आई है, जिसमें मुंबई में एक लड़का दो बार अनाथ हुआ लेकिन आज उसने खुद को इस काबिल बना लिया है कि घर, पैसा और भरा पूरा एक परिवार भी है।