दुकान के मालिक ने बताया कि पहले तो ग्राहक गाय से डरते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। दुकान को भी लोग 'काउ शॉप' के नाम से जानने लगे हैं। मालिक का कहना है कि जब से गाय दुकान में बैठने लगी है तब से कारोबार बढ़ गया है। अब तो कई महिला ग्राहक गाय के लिए हल्दी, सिंदूर और केले लेकर आती हैं।