Pariksha Pe Charcha 2025: 'बल्लेबाज की तरह लगाएं ध्यान', PM ने दिए 6 खास गुरुमंत्रपीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2025 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बहुमूल्य सुझाव दिए। समय प्रबंधन, ज्ञान पर ज़ोर, और दबाव से निपटने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। सफलता के लिए PM के गुरुमंत्र जानें।